बोकारो : चन्दनकियारी प्रखण्ड अन्तर्गत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना एवं माह अक्टूबर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत लाभुकों के बीच अनाज वितरण संबंधी शिकायत किये जाने के कारण जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको (Shalini Khalko) ने राज्य खाद्य निगम गोदाम,चन्दनकियारी का औचक निरीक्षण किया।
साथ ही गोदाम से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं (Public Distribution System Vendors) को निर्गत किये गये खाद्यान्न की जांच की।
जांच के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको (Shalini Khalko) ने सहायक गोदाम प्रबंधक, चन्दनकियारी को सख्त निर्देश दिया कि निर्धारित समय तक सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया जाय, ताकि उनके द्वारा विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा तक शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण किया जा सके।
आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई के लिए सहायक गोदाम प्रबंधक, चन्दनकियारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।