बोकारो: समाहरणालय परिसर से शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों व नगर निगम चास/नगर परिषद फुसरो से मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत एकत्रित अमृत कलशों (Amrit Kalasho) को लेकर जाने वाले वाहन को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी. (Kuldeep Chaudhary and Kirtishree G.) ने हरी झंडी दिखाकर रांची के लिए रवाना किया।
जिले के सभी प्रखंडों और नगर निकायों से एकत्रित अमृत कलश रांची में आयोजित कार्यक्रम के लिए जिला युवा समन्वयक गौरव कुमार के नेतृत्व में रांची के लिए रवाना हुआ।
11 अमृत कलश आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए एकत्रित किया गया
के कुल 09 प्रखंडों, एक निगम एवं एक नगर परिषद से कुल 11 अमृत कलश आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए एकत्रित किया गया है। यहां से कुल 20 वालंटियर जिला युवा समन्वयक के नेतृत्व में आज रांची पहुंचेंगे। वहां से आगे विशेष ट्रेन के माध्यम से सूबे के सभी जिलों से एकत्र अमृत कलश लिए वालंटियर देश की राजधानी दिल्ली को जाएंगे।
इस मौके पर अपर समाहर्ता मेनका, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार (Avinash Kumar) समेत अन्य उपस्थित थे।