रांची : रविवार की सुबह नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सदाबहार चौक के पास अचानक बम ब्लास्ट (Bomb Blast) होने से 30 साल का एक युवक घायल होगा। बताया जा रहा है कि बम कचरे की ढेर में छिपा कर रखा गया था।
घायल युवक का नाम बंटी है। घटना के तुरंत बाद इलाज के लिए उसे रिम्स रेफरल अस्पताल (RIMS Referral Hospital) भेजा गया। फिर बेहतर इलाज के लिए रिम्स (Rims) रेफर कर दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने का कहना है कि सदाबहार चौक के पास एक बाउंड्री के अंदर कचरा रखा हुआ था।
कचरे की ढेर में युवक ने जैसे ही आग लगाई जोरदार आवाज के साथ उसमें छिपाकर रखा गया बम (Bomb) फट गया और उसकी चपेट में आकर युवक घायल हो गया।