रांची: सांस्कृतिक कार्य निदेशालय (Directorate of Cultural Affairs) की ओर से इस बार राजभवन के बिरसा मंडप में कई राज्यों का स्थापना दिवस (Foundation day) एक नवम्बर को मनाया जाएगा।
इनमें आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दिल्ली, लक्षद्वीप एवं पुडुचेरी शामिल हैं।
स्थापना स्मृति दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें परफार्मिंग एंड फाइन आर्ट विभाग (Department of Performing and Fine Arts) रांची विवि के विपुल नायक, केरोली स्कूल की नृत्य शिक्षिका कीम मिश्रा और पाजेब नृत्य संस्थान के दीपक सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई है।