कोडरमा: पथलडीहा में महिला को उधार का पैसा मांगने पर कर्ज़दार ने चाकू से मारकर घायल (Kill By Knife) कर दिया। बता दें कि जलवाबाद निवासी शमीमा आजमी (37) पति मो शकील बैंक से लोन (Bank Loan) लेकर अपनी परिचित फिरोजी खातून को पैसा दिया था।
निर्धारित समय समाप्त होने पर जब बैंक कर्मी पैसे वापस लेने पहुंचे, तो महिला ने फिरोजी खातून से पैसे वापस देने की मांग की। इसपर फिरोजी खातून ने महिला को अपने झांसे में फंसा लिया।
क्या है मामला?
फिरोजी खातून ने शमीमा को अपने झांसे में लेकर पथलडीहा में एक व्यक्ति से रुपये लेकर वापस करने की बात कही। इसके बाद शमीमा ऑटो में बैठकर फिरोजी खातून के साथ पथलडीहा जाने के लिए निकली। इसी दौरान फिरोजी खातून ने नशा की गोली मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया। इससे शमीमा बेहोश हो गई।
इसके बाद पथलडीहा में सुनसान जगह देखकर फिरोजी खातून ने चाकू से शमीमा पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद रास्ते से जा रहे दो लोगों की घायल महिला पर नज़र पड़ी।
पुलिस की पड़ताल जारी
उन्होंने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया। फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में महिला का इलाज जारी है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।