हजारीबाग : जिले की कटकमसांडी थाना पुलिस ने रविवार को तस्करी के एक आरोपित को 1.2 किग्रा अफीम (Opium) के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपित तस्कर मो. मिनहाज (Mo. Minhaj) (47) है। वह चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र दर्जी बिगहा का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार हजारीबाग SP को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अफीम तस्कर अफीम की खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित बंझिया मोड़ के पास एकत्रित होने वाले है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने से उसे पकड़ा जा सकता है।
1.2 किग्रा अफीम बरामद किया
सूचना पर DSP (मुख्यालय) के नेतृत्व में एक छापेमारी दल (Raiding Party) का गठन किया गया। छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए बंझिया मोड़ के पास मो. मिनहाज को खदेड कर पकड लिया गया एवं उसके पास से एक लाल गमछी में प्लास्टिक के अन्दर हुए 1.2 किग्रा अफीम बरामद किया। एक अन्य तस्कर फरार हो गया।