लातेहार: बालूमाथ के झाबर पंचायत स्थित डेंबू गांव में ट्रैक्टर के ट्राली से दबकर एक युवक की मौत (Young Man Death) हो गई।
बता दें कि युवक ट्रैक्टर में खेत से मकई लेकर आया था और उसे अपने आंगन में गिरा रहा था।
लेकिन ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक जैक ट्राली (Hydraulic Jack Trolley) नीचे की ओर नहीं गिर रही थी, जिसके बाद युवक ने हाइड्रोलिक जैक को बनाने का प्रयास किया। इसी क्रम में अचानक हाइड्रॉलिक जैक ट्रॉली नीचे की ओर गिर गई। जिसमें दबकर युवक की मौत हो गई।
पुलिस की जांच जारी
मृतक की पहचान डेंबू ग्राम निवासी केदार यादव के पुत्र दिलेश्वर यादव (32) की मौत (Death) हो गई। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। फ़िलहाल मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।