चतरा : चतरा पुलिस ने इंटर स्टेट शराब तस्करों पर कार्रवाई की है। बता दें कि SP राकेश रंजन (SP Rakesh Ranjan) को शराब तस्करी (Liquor Smuggling) को लेकर गुप्त सुचना मिली थी।
किसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर करीब पांच लाख रुपये का अवैध नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया। इसी के साथ पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया।
2 हजार बोतल विदेशी शराब जब्त
छापेमारी में 24 अलग-अलग कार्टून में बंद करीब दो हजार बोतल विदेशी नकली शराब (Foreign Fake liquor) जब्त हुई। बता दें कि पिकअप गाड़ी पर लादकर तस्कर शराब को चतरा के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।
शहर के जतराहीबाग में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।