लोहरदगा : सोमवार की सुबह सड़क हादसे में लोहरदगा DC डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण के बॉडीगार्ड (DC Dr. Waghmare Prasad Krishna Bodyguard ) मरियानुस किंडो की सड़क हादसे जान चली गई।
हादसा सदर थाना क्षेत्र के पावरगंज चौक के पास हुआ। वह मूल रूप से गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित पुंटो तिलसरी के रहने वाले थे। पुलिस ने स्कूल बस को अपने कब्जे में ले लिया है। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
अस्पताल पहुंचे DC और अन्य अधिकारी
बताया जाता है कि मरियानुस बाइक से जा रहे थे, तभी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। जख्मी हालत में में उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद लोहरदगा DC, SDO सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचे हैं।