Atif Aslam Got Angry: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Pakistani Singer Atif Aslam) ने अपनी आवाज़ से कई लोगों का दिल जीता है। हाल ही में आतिफ अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।
क्या है विडियो में
इस वीडियो में वो किसी Event पर Perform करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सभी झूमते हुए Enjoy कर रहे हैं लेकिन इस बीच एक शख्स ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसे देखकर खुद सिंगर भी हैरान रह गए।
Live Event पर सिंगर बेइज्जत महसूस करने लगे और उन्होंने बीच में ही गाना और म्यूजिक रोक दिया। इसके बाद आतिफ ने स्टेज पर खड़े होकर इस शख्स से बात भी की।
क्यों गुस्साए आतिफ असलम
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, अमेरिका में अपने Concert के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वो अपने कई फैंस के सामने परफॉर्मेंस दे रहे थे।
जब वो स्टेज पर गाते हुए मंत्रमुग्ध हो गए तब अचानक से Audience के बीच में से किसी ने उनके ऊपर ढेर सारे पैसे फेंक दिए। आतिफ को जैसे ही इसका एहसास हुआ वो चौंक गए और गुस्से में उन्होंने खुद गाना बंद कर दिया और हाथ दिखाकर म्यूजिक भी बंद करवाया।
इसके बाद स्टेज पर खड़े होकर आतिफ ने पैसे फेंकने वाले इस शख्स को प्वाइंट करते हुए उससे पैसे वापस उठाने के लिए कहा, जब इस शख्स ने पहली बार बोलने पर नहीं सुना तो सिंगर ने उससे फिर से समझाया।
आतिफ का रिएक्शन
आतिफ ने इस शख्स से फेंके गए पैसे डोनेट (Money Donate) करने के लिए कहा। इसके बाद पैसे फेंकने वाले शख्स को आगे आना पड़ा। आतिफ ने कहा प्लीज यहां आएं।
मुझे पता है कि आप बहुत अमीर हैं और मैं इसकी इज्जत करता हूं। प्लीज ये पैसे डोनेट कर दें। मुझे आपके इरादे से दिक्कत नहीं है लेकिन ये पैसों की बेइज्जती है। इसे मेरे ऊपर ना फेंकें। अतिफ (Atif) ने सहजता के साथ इस मामले को संभला और उनका ये अंदाज फैंस की तारीफें पा रहा है।