रांची : बरियातू स्थित जे शरण पैथोलोजिकल लेबोरेटरी एंड स्कैनिंग सेंटर के डॉ नितिन शरण (Dr Nitin Sharan) से गाड़ी मोडिफाई (कारवां गाड़ी) करने के नाम पर 28.30 लाख रुपए की ठगी (Fraud) कर ली गई है।
ठगी (Fraud) का आरोप ओडिशा के कटक निवासी नवेंदु दास पर लगा है। इस संबंध में डॉ नितिन ने बरियातू थाने में नवेंदु के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है।
डॉ नितिन की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उन्हें एक कारवां गाड़ी बनवाना था। इसके लिए वह एक मिस्त्रत्त्ी की तलाश कर रहे थे। इसी क्रम में नवेंदु ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह वैन को कारवां गाड़ी में Modify करता है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई
उसकी दिल्ली और भुनेश्वर में फैक्ट्री भी है। राशि लेने के बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। यहां तक कि गाड़ी डिलेवरी की तिथि भी पार हो गई थी। इसी क्रम में उन्हें यह जानकारी मिली कि आरोपी की कोई फैक्ट्री नहीं है।
कई लोगों से उसने गाड़ी मोडिफाई (Car Modify) के नाम पर लाखों रुपए ले चुका है। जब आरोपी से उन्होंने संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ आने लगा।
इसके बाद वह सीधे बरियातू थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।