साहिबगंज : 38 साल के युवक राकेश महतो की डेड बॉडी (Rakesh Mahato’s Dead Body) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईसाई टोला में उसके घर में संदेहास्पद परिस्थितियों (Suspicious Circumstances) में मिली थी।
सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया।
जांच के लिए SP ने किया SIT का गठन
मृतक की पत्नी ने जमीनी विवाद में पड़ोसी गणेश यादव और उसके बड़े बेटे पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा कि जमीन विवाद को लेकर थाना, एसपी और डीसी को पूर्व में अवगत करा दिया था।
घटना के बाद SP नौशाद आलम ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईसाई टोला में राजू मालतो की मौत मामले की जांच के लिए सदर DSP राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।
डेड बॉडी गांव में पहुंची तो…
जब परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो शव गांव में नहीं रखने की बात कहकर हत्यारोपित के परिवार ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान हत्यारोपित के परिवार के सदस्य गणेश यादव की पत्नी ,बहू, बेटी, गणेश यादव के भाई ने मिलकर मृतक की पत्नी का सर फोड़ दिया। घटना में कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं।
ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल (Sahibganj Sadar Hospital) में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर, हत्यारोपित गणेश यादव गांव से फरार है।