गोड्डा : सोमवार से आयकर विभाग की टीम की छापेमारी (Raid) ठेकेदार मुकेश बजाज (Mukesh Bajaj) के लहरी टोला स्थित आवास पर मंगलवार को भी जारी रही।
विभाग की छापेमारी को लेकर स्थानीय बड़े कारोबारी और कुछ धनकुबेरों में बैचेनी देखी जा रही है।
भारी कैश मिलने की बात आ रही सामने
आयकर विभाग की छापेमारी में अधिकारियों के हाथ क्या लगी, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी तो अधिकारियों के हवाले से नहीं मिल पाई, मगर भारी कैश मिलने की बात बताई जा रही है, जिसे गिनने के लिए दो मशीनें भी मंगवाई गई थीं।
हालांकि दोपहर के बाद भागलपुर से आयकर विभाग (Income tax department) के वरीय अधिवक्ता भी अपने मुवक्किल को बचाव के लिए पहुंचे थे, मगर वह आवास के बाहर ही रहकर फ़ोन से संपर्क करते रहे।