Redmi 13C Expected Launching: साल के अंत तक मार्केट में 13C 4G लॉन्च हो सकता है। भले ही स्मार्टफोन (Smartphone) की लॉन्च डेट अभी साफ नहीं है, लेकिन फिलहाल इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही हैं।
Redmi 13C के फीचर्स
फोन की कीमत लगभग 8,300 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है और इस साल नवंबर तक लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Redmi 13C के तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आने की उम्मीद है, जिसमें 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB शामिल हैं।
Redmi 13C में 6.71-इंच HD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो (Mediatek Helio) G96 SoC प्रोसेसर मिलने की संभावना है।
Smartphone Android 12- आधारित MIUI 13 के साथ आ सकता है, जहां इसका प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर (Primary Rear Camera Sensor) 50-मेगापिक्सल सेंसर से लैस होने की उम्मीद है।
Redmi 12C की कीमत
Redmi 12C के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपये है। Smart Phone मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और लैवेंडर पर्पल रंग ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
6.71-इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) LCD 60Hz Display वाला यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC और 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।
कलर ऑप्शन्स मौजूद
टिपस्टर पारस गुगलानी (Tipster Paras Guglani) के मुताबिक, Redmi 13C 4G ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंग के ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।
फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन (Waterdrop Notch Design) के अंदर देखने को मिलेगा, जबकि ट्रिपल रियर कैमरे को दो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में रखा गया है। हैंडसेट की Right Edge पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन (Volume Rocker and Power Button) होगा।