दुमका : संथाल परगना एंटी करप्शन ब्यूरो (Santhal Pargana Anti Corruption Bureau) यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को दुमका जिले के जामा थाना में पदस्थापित ASI गोपाल प्रसाद साह (ASI Gopal Prasad Sah) को ₹5000 घूस (Bribe) लेते रंगे हाथ दबोच लिया। एक दुर्घटनाग्रस्त ऑटो के मालिक से संबंधित कागजात देने के एवज में वह घूस ले रहे थे।
2 माह पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ था ऑटो
जानकारी के अनुसार, दो महीने पहले जामा थाना क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त (Auto Rickshaw Accident) हो गया थी। इससे जुड़ी रिपोर्ट देने के लिए ASI गोपाल प्रसाद सह ने ऑटो मालिक उत्तम कुमार से 15 हजार रुपये की मांग की गई थी। 10 हजार रुपये ले भी चुका था। पांच हजार के लिए रिपोर्ट देने में आनाकानी कर रहा था।
इसके बाद ऑटो रिक्शा मलिक उत्तम कुमार ने इसकी शिकायत दुमका ACB से की। सत्यापन के बाद एसीबी ने उत्तम कुमार को रुपये देने के लिए बुलाया और घूस लेते ASI को पकड़ लिया।