नई दिल्ली/रांची : सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षा (10th and 12th Exam) अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होने जा रही है।
इसके चंद माह पहले ही बोर्ड की ओर से वर्ष 2024 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी बोर्ड एग्जाम (Student Board Exam) की डेट शीट का इंतजार कर रहे हैं।
मार्क्स ब्रेकअप का नोटिस भी जारी
फिलहाल CBSE बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस परीक्षा के विषयवार मार्क्स ब्रेकअप (अंक विभाजन) को लेकर है।
CBSE बोर्ड नोटिस में कहा गया है कि छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट व इंटर्नल असेस्मेंट के मार्क्स अपलोड करने में स्कूलों की ओर से भी गलतियां की जा रही हैं।
इसके मद्देनजर भी प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटर्नल असेस्मेंट और थ्योरी परीक्षाओं के संचालन और स्कूलों की सहायता के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का विषयवार मार्क्स ब्रेकअफ (Breakoff) जारी किया गया है। इसका पूरा डिटेल CBSE की साइट पर जाकर स्टूडेंट्स देख सकते हैं।