धनबाद/रांची : विभिन्न गिरोहों की ओर से रंगदारी (Extortion) मांगने के कारण धनबाद के व्यवसायी (Dhanbad businessman) डरे हुए हैं। अक्सर उनसे फिरौती मांगी जाती है।
ऐसा देखने में आता है कि फिरौती नहीं देने या देर से देने की वजह से उनका मर्डर तक हो जाया करता है। ऐसी स्थिति के कारण धनबाद के व्यापारी संघ ने करवा चौथ पर अपना व्यवसाय बंद कर दिया है और घर में बैठ गए हैं।
झारखंड में डरे हुए हैं व्यापारी
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स (Jharkhand Chamber of Commerce) ने धनबाद में अपराधियों के आतंक को लेकर और उससे व्यापारियों पर पढ़ने वाले प्रभाव पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का विरोध जताया है।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि धनबाद में बढ़ते अपराध से सरकार बेखौफ है। इसे लेकर DGP को अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
100 करोड़ का GST प्रत्येक दिन देने जरूरी है की स्पेशल टास्क फोर्स का गठित कर सरकार इसकी जिम्मेवारी ले। चैंबर्स ने डीजीपी से मिलने का निर्णय लिया है।
इसके बाद चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल अगले दो दिनों में धनबाद जाएगा। मौके पर आरके चौधरी प्रो मोटर्स पीआरओ, ज्योति कुमारी कोषाध्यक्ष एफजेसीसीआई, रोहित पोद्दार, विकास विजयवर्गीय (Vikas Vijayvargiya) सहित अन्य लोग मौजूद थे।