रांची : बुधवार को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने भाकपा माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू की संपत्ति (Ravindra Ganjhu’s Property) को अटैच कर दिया है।
लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला मौजा के बांझीटोला स्थित घर को जब्त कर लिया है। बता दें कि रविंद्र पर झारखंड सरकार की ओर से 15 लाख और NIA ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
इस मामले में की गई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, NIA ने लोहरदगा जिले के बुलबुल जंगल (Bulbul Forest) से भारी मात्रा में हथियार बरामदगी मामले में दर्ज कांड संख्या आरसी 02/2022 मामले में यह कार्रवाई की है। जांच के क्रम में यह पता चला कि गंझू ने यह घर लेवी के पैसे से बनवाया था।