रांची : बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह सदर अस्पताल के सेंट्रल किचन का औचक निरीक्षण (Sadar Hospital Central Kitchen inspection) करने पहुंच गए।
उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, डीएस डॉ. एके खेतान और डॉ. बिमलेश सिंह सहित अस्पताल प्रबंधन की टीम भी थी। उन्होंने ने रजिस्ट्रेशन काउंटर (Registration Counter) का भी निरीक्षण किया।
खाने की खराब क्वालिटी, डाइटिशियन को लगाई फटकार
अस्पताल के किचन में खराब खाने की क्वालिटी दिखी। आस-पास गंदगी मिलने पर एक-एक जानकारी दर्ज करने को कहा। जिस वक्त वह किचन में पहुंचे मरीजों को लंच भेजने की तैयारी की चल रही थी।
टीम जिस समय निरीक्षण कर रही थी, उस समय अधिकारी परेशान देखे गए। अरुण कुमार सिंह ने डायटिशियन ममता कुमारी (Dietician Mamta Kumari) को जमकर फटकार लगाई।
कहा कि क्या यह पतली दाल से मरीजों को प्रोटिन (Protein) मिलेगा। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मरीजों के डायट प्लान के अनुसार, खाना परोसने का निर्देश दिया।