रांची : गुरुवार को झारखंड की राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित होटल मोती महल में देखते ही देखते आग (Fire In Hotel Moti Mahal ) लग गई। इससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
लोगों द्वारा सूचना देने के बाद तत्काल अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया जा सका।
आग लगने का कारण अब तक अस्पष्ट
बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण की अब तक सही जानकारी नहीं मिल सकी है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने से आग लगी है। आग लगने से हुए नुकसान का आकलन भी अभी नहीं हो सका है।