रांची : गुरुवार को चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने झारखंड मंत्रालय में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के लिए 66 पशु चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter to 66 Veterinarians) सौंपा।
सरकार की प्राथमिकता में राज्य के युवा
CM ने कहा कि झारखंड में लगातार नियुक्तियां हो रही हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, तब से उनकी प्राथमिकता में युवा हैं।
उन्हें रोजगार देने में सरकार जुटी हुई है। पिछले दिनों पलामू में आयोजित प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेले में 40 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर दिया जा चुका है।
इसी क्रम में पशु चिकित्सकों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया। मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।