हजारीबाग : गुरुवार को अपराध की योजना बना रहे पांच संदिग्ध आरोपियों को हजारीबाग पुलिस (Hazaribagh Police) ने दबोच लिया। उनके पास से ऑटोमेटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस और एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया है।
सभी के खिलाफ इचाक थाने में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। DSP हेडक्वार्टर राजीव कुमार (DSP Headquarters Rajeev Kumar) ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
SP को मिली थी गुप्त जानकारी
DSP ने बताया कि हजारीबाग SP को गुप्त सूचना मिली थी कि इचाक थाना अंतर्गत असिया पहाड़ी के पास 08-10 संदिग्ध व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं।
सूचना के आधार पर असिया पहाड़ी के समीप पहुंची पुलिस (Police) को अपनी तरफ आते देख संदिग्ध इधर-उधर भागने लगे। भाग रहे संदिग्धों- रामगढ़ स्थित रांची रोड के विनोद राम (45 वर्ष), हजारीबाग केसुरा के आदित्य कुमार (19 वर्ष), कटकमसांडी के सौरभ सिंह (19 वर्ष), शिव बालक कुमार रविदास (21 वर्ष), सन्नी कुमार रविदास (21 वर्ष) को पुलिस ने दबोच लिया।