जमशेदपुर: मानगो कुंवर बस्ती में एक ईंट व्यापारी से 30 हज़ार की ठगी (Fraud) कर ली गई। बता दें कि साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने सेना का उच्च अधिकारी बनकर ठगी को अंजाम दिया।
ईंट व्यापारी राणा प्रताप सिंह को जब उसके साथ हुई साइबर ठगी का आभास हुआ तो उसने साइबर थाने के साथ मानगो थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। फ़िलहाल इस मामले की जांच जारी है।
क्या है मामला?
ईंट व्यापारी (Brick Merchant) को कहा गया कि उच्चतम क्वालिटी की एक गाड़ी ईंट सोनारी के मिलिट्री कैंप पर भेजना है। बिल प्रोसेस और ऑर्डर देने के लिए 12 हजार 500 रुपये जमा कराना होगा।
मिलिट्री कैंप में ईंट भेजने से पहले राणा सिंह द्वारा दिए गए अकाउंट में 12500 रुपये जमा कर दिया गया। लेकिन कुछ ही देर में उसके अकाउंट से 30 हज़ार रूपए कट गए।