रांची : नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त परीक्षा (Municipal Service Cadre Combined Examination) में हुई गड़बड़ी की न्यायिक जांच की मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी (Amar Bauri) ने की है।
उन्होंने सरकार से अभ्यर्थियों पर हुए FIR को भी वापस लेने की मांग भी उठाई। बता दें कि नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर और धनबाद के विभिन्न केंद्रों पर ली गयी थी।
गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद JSSC ने पांच केंद्रों पर ली गई परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया था।
आरोपी अधिकारियों के खिलाफ हो करवाई
बाउरी ने कहा कि परीक्षा में त्रुटियों के कारण पांच केंद्रों की परीक्षा कैंसिल (Exam Canceled) कर दी गई है। JSSC की गलती के कारण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
राज्य सरकार झारखंड की नौकरियों (Jharkhand jobs) को बेचने की कोशिश कर रही है। अमर बाउरी ने कहा कि सिर्फ पांच परीक्षा केंद्रों पर ही गड़बड़ी क्यों हुई. यह एक अति संवेदनशील मामला है। सरकार इस मामले की न्यायिक जांच करवाये एवं आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।