रांची: नवागढ़ पंचायत के सोसो डेगाडेगी पुल के नीचे से सिकिदिरी पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव (Dead Body) बरामद किया। बता दें कि शव प्लास्टिक के बोरे के भीतर था और उसके हाथ पैर बंधे हुए थे।
मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। उसकी हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
मृतक ब्लू रंग की जींस-पैंट और ब्रिज लिखा फुल बांह की वुलेन टीशर्ट पहने हुए है। उसकी जेब से खैनी की पुड़िया बरामद हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत (Death) के कारणों का पता चल सकेगा। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।