रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की ओर से महापर्व छठ (Chhath) के मौके पर विभिन्न तालाबों के घाटों पर चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। व्रतियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की जाएगी।
इसके साथ ही तालाब में गहरे जलस्तर और खतरनाक स्थल की घेराबंदी (Siege) की जाएगी, ताकि अर्घ्य अर्पित करते समय व्रती समेत श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस संबंध में निगम के उप प्रशासक ने सभी जोनल सुपरवाइजर और MPS को निर्देश दिया है। उप प्रशासक के मुताबिक, निगम क्षेत्र के सभी वैसे तालाब जहां पर महापर्व छठ पर व्रती अर्घ्य अर्पित करने पहुंचते हैं, वहां पर गहरे जलस्तर एवं खतरनाथ स्थल की जांच कर सुरक्षा के उपाय करने, ऐसे स्थान की बांस के अलावा लाल रिबन से घेराबंदी के निर्देश दिए हैं।