मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार राय को छात्रावास की मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अभय कुमार राय को पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।
अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से बात कर उनकी समस्याओं को भी सुना।
इस दौरान छात्रों ने उपायुक्त से छत से पानी रिसाव होने की शिकायत की।
इस पर उपायुक्त ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द सीपेज को दुरुस्त करवाने की बात कही।
उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार को नियमित अंतराल पर छात्रावास का निरीक्षण करते रहने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी शेखर जमुआर ने भी कल्याण पदाधिकारी को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार एवं भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार राय उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय