नई दिल्ली: विमानन कंपनी IndiGo का मुनाफा (IndiGo’s Profits) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 188.9 करोड़ रुपए रहा। देश की सबसे बड़ी Airline बढ़े यातायात और क्षमता वृद्धि के कारण लगातार चार तिमाहियों से मुनाफे में है।
इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,583.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। कंपनी ने कहा कि सितंबर, 2023 तिमाही में मुनाफा (विदेशी विनिमय घाटा हटाकर) 806.1 करोड़ रुपए रहा।
यात्रियों की संख्या बढ़कर 2.63 करोड़ हो गई
इंडियो की कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 20.6 प्रतिशत बढ़कर 15,502.9 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,852.3 करोड़ रुपए थी।
Indigo के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपनी स्पष्ट रणनीति और कार्यान्वयन (Strategy and Implementation) पर ध्यान केंद्रित करने के साथ हमने एक पूरा चक्र पूरा कर लिया है और पिछली चार तिमाहियों से मुनाफे में बने हुए हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार सितंबर तिमाही में एयरलाइन की क्षमता 27.7 प्रतिशत बढ़ी, जो सबसे कमजोर तिमाही है। तिमाही के दौरान यात्रियों (Passengers) की संख्या 33.4 प्रतिशत बढ़कर 2.63 करोड़ हो गई।