रांची: रांची के हिंदपीढ़ी निवासी विश्वनील बोस से साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने घरेलू सामान उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे 77 हजार रुपए की ठगी कर ली। ठग ने CRPF अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
इस संबंध में विश्वनील बोस (Vishwanil Bose) ने हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। विश्वनील की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्हें CRPF महानिरीक्षक सेवानिवृत्त अरुण उरांव के नाम से एक नवंबर को एक व्यक्ति ने फोन किया।
कहा कि वह CRPF कैंप से बोल रहा है। सेवानिवृत्त डीजी अरुण उरांव घरेलू सामान की बिक्री करना चाहते हैं। उन्होंने खरीदने के लिए हामी भरी तो झांसे में उनसे ठगी कर ली गई।
इसके बाद ठग ने उन्हें उनके whatsapp पर सामानों की कुछ तस्वीरें भेजीं। ठग के झांसे में आकर विश्वनील ने कुछ सामानों को खरीदने की इच्छा व्यक्त की।
50 हजार रुपए ठग को भुगतान किया
दर तय होने के बाद विश्वनील ने GooglePay के माध्यम से 50 हजार रुपए ठग को भुगतान किया। राशि लेने के बाद ठग ने 22 हजार और फिर पांच हजार रुपए उनसे लिये।
राशि लेने के बाद ठग ने अपना मोबाइल नंबर Switch off कर दिया। इसके बाद विश्वनील बोस को यह समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
इसके बाद तीन नवंबर को वह सीधे हिंदपीढ़ी थाना (Hindpiri police station) पहुंचे और मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।