नई दिल्ली : भारत और कनाडा के बीच तनाव (India and Canada Tension) के बावजूद भारत ने कनाडा से सख्त लहजे में कहा है कि यदि टकराव करोगे तो तुम्हारा ही घाटा होगा, इसमें हमारा कुछ नही जाएंगा।
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar Murder) को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए।
भारत सरकार ने भी पलटवार करते हुए भारत में मौजूद कई कनाडाई राजनयिकों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया, जिसके बाद 41 राजनयिकों को दूसरे देशों में भेज दिया गया।
दोनों देशों में जारी तनाव के बीच मोदी सरकार ने कनाडा को सख्त संदेश दिया है। एक समिट में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि कनाडा ने ही यह रिश्ते खराब किए हैं और इससे भारत को नहीं, बल्कि कनाडा को ही नुकसान होने जा रहा है।
मंत्री गोयल ने कनाडा मुद्दे पर दो टूक जवाब दिया देते हुए कहा कि कनाडा के साथ हमने कोई बातचीत नहीं रोकी। उन्होंने रोकी है। वहां कुछ भ्रम है लोगों पर उनके नेताओं में। ये भ्रम बिना किसी आधार के हैं।
ट्रूडो ने संसद में एक बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया
इससे उन्हें नुकसान होगा, भारत को नहीं। हमारी मार्केट बढ़ी है। अब खामियाजा कनाडा और वहां की Economy भरेगी। इसके अलावा, पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि UK के साथ हमारी चर्चा चल रही है और अच्छी चल रही है। उसमें हम जयशंकर, निर्मला जी मिलकर देशहित में फैसला लेते हैं।
उन्होंने हा कि लोगों से सलाह करके फैसला लिया जाता है। ये पुराने FTA नहीं हैं, जोकि कांग्रेस के समय हुए थे, जिसको रोज भारतीय उद्योग के लोग रोज गाली देते हैं कि हमें फेयर डील नहीं मिली है।
हमारी जितनी भी FTA हुई हैं, उसकी आलोचना देखने को नहीं मिलेगी। बता दें कि कनाडा में पिछले कुछ सालों में खालिस्तानी आंदोलनों में इजाफा हुआ है। कई खालिस्तानी समर्थकों ने समय-समय पर खालिस्तान के समर्थक में कनाडा में प्रदर्शन किए हैं।
इसको लेकर जी-20 के दौरान जब जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) भारत आए तो PM मोदी ने भी बातचीत में यह मुद्दा उठाया था और काफी खरी खोटी सुनाई थी।
बाद में सितंबर में ही ट्रूडो ने संसद में एक बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar Murder) में भारतीय एजेंसियों के हाथ होने की बात कही थी।