धनबाद : क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट यानी अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के DG अनुराग गुप्ता (DG Anurag Gupta) ने राज्य के CID अधिकारियों को संगठित अपराधियों की संपत्ति खंगालने का आदेश दिया है। इसके अलावा हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाओं की भी जानकारी वरीय अधिकारियों को देनी है।
धनबाद सीआईडी की टीम हुई सक्रिय
जेल में बंद सक्रिय अपराधी लगातार मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे नंबरों की पहचान कर उसकी जांच करने का भी आदेश दिया है। इस आदेश के आलोक में CID की टीम धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान, अमन सिंह सहित अन्य संगठित अपराधियों की संपत्ति (Criminals Property ) का पता लग रही है।