जमशेदपुर: ब्राउन शुगर पैडलर डॉली परवीन (Brown Sugar Peddler Dolly Parveen) को सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में उसी के भतीजे राजू ने गोली मार दी।
बता दें कि डॉली को छाती में गोली लगी है। घटना के तुरंत बाद उसे TMH अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है।
डॉली और राजू के बीच विवाद
डॉली को पुलिस ने ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार (Illegal Business) के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस दौरान पूरा कारोबार राजू चला रहा था। वह हाल ही में रिहा हुई थी।
रिहा होने के बाद से डॉली और राजू (Dolly and Raju) में विवाद चल रहा था। रविवार को जब वह बाजार की ओर गई तभी उसे राजू ने गोली मार दी। इस मामले में फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।