रामगढ़: जिले में कोरोना टीकाकरण के तहत दूसरे चरण का टीकाकरण कार्य बुधवार से शुरू हुआ।
इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कर्मियों आदि ने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के उपरांत सभी की आधे घंटे तक मोनिटरिंग की।
कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार ने कोरोना का टीका लगवाया।
इसके उपरांत सभी जिले वासियों से टीकाकरण संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देने एवं अपना समय आने पर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन हमें रोग से लड़ने में मदद करेगा।