रामगढ़: सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को गोला प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिलीप तिर्की, बीडीओ अजय कुमार रजक सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान बीडीओ अजय कुमार रजक ने कहा कि विगत एक महीने से विभिन्न माध्यमों से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा आम जनों को जागरूक करना है।
शिविर के आयोजन के दौरान ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाभुकों, मनरेगा के 9 लाभुकों, श्रम विभाग द्वारा संचालित वस्त्र वितरण के 2 लाभुकों, कृषि विभाग द्वारा संचालित मृदा स्वास्थ्य कार्ड के 4 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा शाखा द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन योजना के 3 लाभुकों, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना के तहत 5 लाभुकों, आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित ग्रीन राशन कार्ड योजना के 5 लाभुकों, अंचल कार्यालय द्वारा संचालित दाखिल खारिज, पारिवारिक सदस्यता सूची प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र के 7 लाभुकों, बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली योजना के 14, बैसाखी वितरण के 1 लाभुको, जेएसएलपीएस द्वारा संचालित ऋण वितरण योजना के तहत 3 सखी मंडलों तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित 5 लाभुकों को सांकेतिक रूप से योजनाओं का लाभ दिया गया।