रांची: ब्लैक टाइगर गिरोह (Black Tiger Gang) उग्रवादी संगठन PLFI के नाम पर लेवी वसूलने (Levy Collection) का काम करता था। खूंटी पुलिस ने इसी गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुई गिरफ़्तारी?
बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि PLFI के नाम पर लेवी वसूलने (Levy Collection) के उद्देश्य से ब्लैक टाइगर नाम का नया ग्रुप बनाकर कमाण्डर अमन खान अपने दस्ते के मिन्टु खान, मो उमर एवं अन्य सदस्यों के साथ हथियार से लैश होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने एवं क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए खक्सी टोली होते हुए बनई सदान टोली तरफ आने वाला है।
सुचना को गंभीरता से लेते हुए तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। और उन्होंने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी में शामिल
गिरफ्तार आरोपी में जाजियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी सरगना अमन खान उर्फ छोटू उर्फ ब्लैक टाईगर, कर्रा थाना क्षेत्र स्थित सिलमा बिरदा निवासी मो उमर, वासिफ उद्दीन उर्फ वासीफ खान उर्फ रजा, रनिया थाना क्षेत्र स्थित कुल्हई निवासी समीम मियाँ उर्फ मिन्दु, गुरु प्रसाद महतो उर्फ भूषण उर्फ गुरू ओर चाईबासा जिले के बन्दगांव थाना क्षेत्र स्थित जलासर चेंगरे निवासी सुनील कन्डुलना उर्फ बिरसा का नाम शामिल है।
क्या बरामद हुआ?
आरोपियों के पास से एक देशी रायफल, ।315 बोर का दो गोली, 5.56 MM का 35 गोली, 17 PLFI संगठन का पर्चा, चार PLFI के चंदा रसीद, 10,500, दो बाइक, समेत अन्य समान बरामद किया गया है।