रांची : रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) में तीन साल पहले फॉरेन लैंग्वेज की पढ़ाई के तहत जापानी भाषा का सर्टिफिकेट कोर्स (Japanese Language Certificate Course) शुरू किया गया था, तब विवि प्रशासन ने इसका खूब प्रचार-प्रसार किया था। पहले बैच में निर्धारित सभी 40 सीटें भर गई थी, लेकिन उसके बाद इस कोर्स को स्टूडेंट्स नहीं मिले।
विवि प्रशासन ने इस कोर्स को चलाने के लिए तीन साल तक प्रयास करने के बाद अंततः बंद कर दिया जापानी भाषा में सेवा दे रहे तदर्थ कर्मचारियों को दूसरे विभाग में भेज दिया गया है।
जापानी लैंग्वेज की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव
लेकिन, अब रांची यूनिवर्सिटी के अंगीभूत SS Memorial College जापानी भाषा की पढ़ाई शुरू करने की विवि प्रशासन से अनुमति मांगेगा।
बताते चलें कि सोमवार को एसएस मेमोरियल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वंदना राय (Dr. Vandana Rai) से प्रिंसिपल ऑफिस में जापान के डेलिगेट्स तमाई वनटीम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (किवामी) के ग्लोबल डिवीजन के डायरेक्टर कॅटारो माटसुमोटो के नेतृत्व में डेलिगेट्स मिले।
इस क्रम में छात्र हित में जापानी लैंग्वेज (Japanese language) की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव रखा। प्रिंसिपल डॉ. वंदना ने कहा कि छात्रहित में इस प्रस्ताव पर शीघ्र ही विवि प्रशासन से बात करूंगी।
विवि से अनुमति मिलने के बाद जापानी भाषा की पढ़ाई शुरू । करने को लेकर कार्यवाही शुरू की जाएगी। मौके पर झारखंड हेड हेना कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुबास साहू व डॉ. तनुज खत्री आदि उपस्थित थे।