रांची: अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। धुर्वा में सोमवार की सुबह 7.15 बजे एक आरक्षी विजय कुमार करमाली से उनका मोबाइल छीन कर स्कूटी सवार दो स्नैचर (Mobile Snatcher) भाग निकले।
इस संबंध में विजय कुमार करमाली ने धुर्वा थाने में अज्ञात स्कूटी सवार स्नैचरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि वर्तमान में वे विस्थापित भवन धुर्वा में रहते हैं और आरक्षी पद पर लातेहार जिला बल में पदस्थापित हैं।
फोन से बात करते हुए जा रहे थे विजय
छह नवंबर की सुबह 7.15 बजे वे अपने फोन से बात करते हुए जा रहे थे। योगदा सत्संग कॉलेज की ओर से स्कूटी पर सवार दो लड़के आ रहे थे। दोनों ने उनका मोबाइल छीन लिया और नए झारखंड हाईकोर्ट (New Jharkhand High Court) की ओर फरार हो गए।