रांची : पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार साजिश रचने के आरोप में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail) के हेड क्लर्क दानिश (Head Clerk Danish) मंगलवार को ED के अधिकारियों के सामने पेश हुए।
अधिकारियों ने उनसे कई प्रकार के सवाल पूछे। जांच में ED को जानकारी मिली कि दानिश अपने मोबाइल से मनी लॉन्ड्रिंग के गवाहों को धमकी दे रहा था। उसके मोबाइल में कई गवाहों के नंबर और बातचीत का रिकॉर्डिंग मिली है।
साजिश रचने के आरोप में जारी किया गया था समन
बता दें कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ED) ने सोमवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर को 9 नवंबर, जेलर नसीम खान को 8 नवंबर बर और हेड क्लर्क दानिश को 7 नवंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था।
ED के अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने को लेकर 3 नवंबर को जेल में छापेमारी हुई थी। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में ED को सर्विलांस से मिली सूचना पर हुई थी।