Gold and Silver Futures Prices : इस सप्ताह सोने और चांदी की वायदा कीमतों (Gold and Silver Futures Prices) की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव सोमवार को गिरावट के साथ खुले।
सोने के वायदा भाव (Gold Price) गिरकर 61 हजार रुपये से नीचे चले गए हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमतों की शुरूआत तो तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में गिरावट देखी जाने लगी।
सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 173 रुपये की गिरावट के साथ 60,847 रुपये के भाव पर खुला।
वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई
फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 210 रुपये की गिरावट के साथ 60,810 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। MXC पर चांदी का बेंचमार्क (Silver Benchmark) दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 22 रुपये की गिरावट के साथ 72,230 रुपये के भाव पर खुला।
फिलहाल यह Contract 158 रुपये की गिरावट के साथ 72,094 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
लेकिन बाद में सुस्ती देखी जाने लगी। Comex पर सोना 1999.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1999.30 डॉलर था। फिलहाल यह 7.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1991.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.33 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 23.28 डॉलर था। फिलहाल यह 0.04 डॉलर की गिरावट (Dollar Decline) के साथ 23.24 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।