रांची : झारखंड में स्कूली शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग (Teachers Transfer and Posting) के लिए विभागीय ट्रांसफर पोर्टल (Departmental Transfer Portal) का प्रोसेस शुरू हो चुका है।
शिक्षा विभाग के अनुसार, तबादला के लिए सरप्लस शिक्षक, विशेष परिस्थिति और असाध्य रोग से ग्रसित पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी वाले शिक्षकों से अभी आवेदन आमंत्रित किया गया था।
इसमें सबसे पहले सरप्लस शिक्षकों को चिन्हित किया जाना है। बताते चलें कि इसके लिए सरप्लस चिन्हित शिक्षकों की सूची राज्य स्तर और जिला स्तर पर निकालकर आपत्ति की मांग की जा चुकी है।
काफी संख्या में शिक्षकों ने आपत्ति लिखित और ऑनलाइन मोड में जमा किया है। आपत्ति की समीक्षा कर कार्रवाई विभागीय स्तर पर अभी लंबित है।
झारखंड शिक्षक कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष उमेश पांडेय संयुक्त सचिव राजनारायण मिश्रा पांच बिंदुओं पर शिक्षा सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया है।
कहां क्या है स्थिति
1. इस्माइलिया बालक मध्य विद्यालय डोरंडा (Ismailia Boys Middle School Doranda) में वर्ग 1 से 5 के कार्यरत सभी 04 सरकारी शिक्षक को सरप्लस मान लिया गया है। वहीं सेवा दे रहे तीन पारा शिक्षकों में से किसी को सरप्लस नहीं माना गया है।
2. इस्माइलिया बालक मध्य विद्यालय डोरंडा में वर्ग छह से आठ में तीन TGT शिक्षक हैं। इसमें दो साइंस टीचर को यथावत छोड़ दिया गया है। जबकि एक मात्र TGT आर्ट्स टीचर को सरप्लस माना गया है।
3. राजकीय मध्य विद्यालय हिंदी पहाड़ीटोला बालिका रांची में वर्ग छह से आठ में कुल नामांकन 78 है। यहां दो टीजीटी सरकारी के साथ एक TGT पारा शिक्षक (TGT Para Teacher) कार्यरत हैं। दो सरकारी शिक्षक सरप्लस बताए गए हैं।