रांची : रांची के सैनिक मार्केट से अल्बर्ट एक्का चौक तक वामदलों ने युद्ध विरोधी मार्च (Anti War March) निकाल कर फिलिस्तीन की जनता (Palestine People) के साथ मंगलवार को एकजुटता दिखाई।
सभा में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के अनुरूप पश्चिम एशिया के गाजा में अविलंब युद्ध विराम लागू करने और युद्ध पीड़ितों के बीच मानवीय सहायता और राहत कार्य तेज करने की मांग की गई।
कार्यकर्ताओं ने सैनिक मार्केट से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च किया
इस दौरान फिलिस्तीन में महिलाओं और बच्चों सहित आम नागरिकों का नरसंहार बंद करो, अमेरिका के संरक्षण में इजराइल की ओर से गाजा पर हमला बंद करो, संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रस्ताव लागू करो, फिलिस्तीन और इजराइल दो राष्ट्र का सिद्धांत जिंदाबाद जैसे नारे लगाते हुए और तख्तियां थामे वामदलों के कार्यकर्ताओं ने सैनिक मार्केट से अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) तक मार्च किया, जहां एक युद्ध विरोधी सभा की गयी।
मार्च में माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सुखनाथ लोहरा, समीर दास, प्रकाश टोप्पो, मधुआ कच्छप, वीणा लिंडा, प्रतीक मिश्र, कपिल महतो, CPI (एम एल) के मोहन दत्ता, विनोद लहरी, नंदिता सहित अन्य मौजूद थे।