पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम(चाईबासा ) के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लेमसाडीह के समीप से सुरक्षाबलों ने दो IED बम (IED Bomb) बरामद किया है।
बरामद IED बम में एक छह किलो और दूसरा एक किलो का बताया गया है। दोनों आईईडी बम (IED Bomb) को डिफ्यूज कर दिया गया है।
बम को सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया
SP आशुतोष शेखर (SP Ashutosh Shekhar) ने मंगलवार को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च के दौरान सुरक्षाबलों को लक्षित करने के लिए लगाये गये दो IED बम को पुलिस ने बरामद किया।
दोनों IED बम को घटनास्थल पर ही सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों (Naxalites) के सफाये तक इलाके में सर्च अभियान जारी रहेगा।