रांची : छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची से लहेरियासराय और गोरखपुर के लिए छठ स्पेशल ट्रेन (Chhath Special Train) चलने का निर्णय लिया है।
हटिया-गोरखपुर छठ स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर और 17 नवंबर को हटिया से दो ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन हटिया से रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और रांची, मुरी, बरकाकाना, डालटनगंज, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बनारस होते हुए गोरखपुर दूसरे दिन शाम 7:20 बजे पहुंचेगी।
गोरखपुर हटिया ट्रेन का टाइम
रेलवे के टाइम टेबल के अनुसार, गोरखपुर-हटिया छठ स्पेशल ट्रेन 11 और 18 नवंबर को चलेगी। गोरखपुर से यह ट्रेन शाम 7:30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 11:50 बजे हटिया पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 10 कोच, एसी थ्री टियर का एक कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 11 कोच मिलाकर 24 कोच की व्यवस्था होगी।
रांची से लहरिया सराय के लिए दो ट्रिप परिचालन
रेलवे की सूचना के अनुसार, रांची-लहेरियासराय छठ स्पेशल ट्रेन नौ और 16 नवंबर को रांची से दो ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन रात 11 बजे रांची स्टेशन से रवाना होगी।
जो मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर 1:25 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी।
लहेरियासराय से रांची के लिए
लहेरियासराय (Laheriyasarai) से ट्रेन 10 और 17 नवंबर को चलेगी। लहेरियासराय से ट्रेन शाम 4:30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन अहले सुबह 3:40 बजे रांची पहुंचेगी।
ट्रेन में SLRD के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 10 कोच, एसी थ्री टियर के एक कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 11 कोच मिलाकर 24 कोच का इंतजाम होगा।