रांची : झारखंड के करीब 65.50 लाख राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को नवंबर से हर महीने 1-1 किलो चना दाल मिलेगी। राज्य स्थापना दिवस (State Foundation Day) पर 15 नवंबर को यह योजना शुरू होगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची में और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव (Dr. Rameshwar Oraon) लोहरदगा में दाल वितरण योजना लॉन्च करेंगे। इसके लिए कार्डधारकों को एक रुपए का भुगतान करना होगा।
राज्य सरकार ने चार महीने के दाल के लिए NAFED को 140 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। राज्य में यह पहला मौका है,
जब राशन कार्डधारकों को सरकार एक एक किलो चना दाल का पैकेट देगी। इसके लिए बजट में 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। सरकार का मानना है कि यह योजना गरीबों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
पैकेट पर झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना लिखा रहेगा
राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े करीब 60.95 लाख राशन कार्डधारी परिवार हैं। वहीं 4.61 लाख परिवारों के पास ग्रीन राशनकार्ड है। इन्हें भी राष्ट्रीय सुरक्षा योजना से जुड़े राशन कार्डधारकों की तरह ही सभी सुविधाएं मिलती हैं।
राशनकार्डधारियों को मिलने वाले दाल के पैकेट पर झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (Jharkhand State Food Security Scheme) लिखा रहेगा। जानकारी के अनुसार, केंद्र ने राज्य सरकार को 15 रुपए की दर पर चना उपलब्ध कराया है।
इस चने को ही नेफेड को दिया जा रहा है। एक किलो चना से 75.35 फीसदी दाल निकलता है। राज्य सरकार को एक किलो चना दाल, उसकी पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टिंग (Packaging and Transporting) पर प्रति किलो 60 से 61 रुपए खर्च हो रहे हैं।