नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 2000 बैच के गुजरात-कैडर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी V चंद्रशेखर (V Chandrashekhar) को पांच साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया है।
मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) ने एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी।
चंद्रशेखर, केंद्रीय जांच एजेंसी में पुलिस अधीक्षक और उप महानिरीक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं।