रामगढ़ : रामगढ़ शहर में दीपावली के मौके पर पटाखों का बड़ा बाजार (Firecracker Market) सजता है। इस बाजार में अवैध तरीके से पटाखे का भंडारण और विक्रय की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही थी।
इस सूचना को लेकर SDO शीलवंट भट्ट और रामगढ़ अंचल अधिकारी सत्येंद्र पासवान (Satyendra Paswan) ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया है।
बुधवार की शाम जांच के दौरान SDO शीलवंत भट्ट ने बताया कि रामगढ़ शहर के कैथा, बाजार समिति के पीछे बनाए गए गोदाम का निरीक्षण किया गया है।
इस बात की जांच की गई है कि जिस जगह पर भी भंडारण हुआ है उसके लिए लाइसेंस मौजूद है या नहीं? सभी पटाखा व्यवसाइयों को लाइसेंस दुकान में ही रखने का निर्देश दिया गया है। उनकी दुकान में लाइसेंस की कॉपी मौजूद नहीं रहेगी तो उनके पटाखे भी जब्त हो जाएंगे।
रामगढ़ अंचल अधिकारी सत्येंद्र पासवान (Satyendra Paswan) ने बताया कि सभी पटाखा व्यवसाइयों को स्पष्ट निर्देश दिया जा चुका है।
लाइसेंसधारी अपने चयनित स्थानों पर ही पटाखे की बिक्री करेंगे इसके अलावा खुदरा व्यापारियों के लिए सिद्धू कान्हू मैदान में दुकान लगाने का निर्देश जारी किया गया है।
जिन लोगों ने अभी तक लाइसेंस नहीं लिया है वह तत्काल आवेदन देकर अपना लाइसेंस प्राप्त कर लें । जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं होगा उन्हें दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी।
छह स्टॉक का किया गया है निरीक्षण
रामगढ़ SDO शीलवंत भट्ट (SDO Shilwant Bhatt) ने बताया कि शहर में छह स्टॉक का निरीक्षण किया गया है। उनमें पांच का लाइसेंस सही पाया गया है।
जबकि एक व्यवसाई ने लाइसेंस (License) के लिए अप्लाई करने की बात कही है। अगर उनके आवेदन में कोई त्रुटि होगी और लाइसेंस जारी नहीं हो पता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।