Sex Racket in Patna : पटना के राजीव नगर एरिया के नेपाली नगर में में सेक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और 4 कपल, 1 नाबालिग लड़का-लड़की को हिरासत में ले लिया। पुलिस को कमरों में लड़के-लडकियां आपत्तिजनक (Objectionable) स्तिथि में मिले।
होटल में 20 कमरे
यह मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर का है। यहां स्थित एक होटल में करीब 20 कमरे हैं। यहां काफी दिनों से युवक और युवतियों का जमावड़ा लग रहा था।
सूचना के बाद जब पुलिस टीम पहुंची तो कमरों में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस का कहना है कि होटल में अवैध तरीके से लड़के-लड़कियों को रूम मुहैया कराया जाता था और घंटे के हिसाब से पैसा वसूला जाता था।
नाबालिग गिरफ्तार
एक नाबालिग लड़की ने पूछताछ में बताया कि उसे लड़कों के द्वारा ब्लैकमेल कर होटल में लाया गया और डरा धमकाकर उसके साथ गंदा काम करने की कोशिश की जा रही थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है। नाबालिग को शेल्टर होम भेजा जाएगा।
4 बलिक और एक नाबालिग कपल धराए
राजीव नगर थानाध्यक्ष रमन कुमार (Raman Kumar) ने बताया कि शुक्रवार को राजीव नगर थाने की पुलिस ने महावीर कॉलोनी में घेराबंदी कर छापेमारी की। होटल से 4 कपल, 1 नाबालिग लड़का-लड़की को हिरासत में लिया गया है।