रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने झारखंड के HEC को प्रधानमंत्री से बचाने की मांग की है।
साथ ही केंद्र के पास झारखंड की बकाया राशि देने की भी अपील की है। भट्टाचार्य बुधवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को झारखंड के स्थापना दिवस (Jharkhand’s Foundation Day) पर प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे मौके पर उन्हें चाहिए कि वह HEC को बचाने की पहल भी करें।
HEC के कर्मी मरणासन्न स्थिति में
देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू और इस राज्य की माटी के लाल इंजीनियर कार्तिक उरांव ने जिस औद्योगिक संस्थान को खड़ा किया था, उसे भाजपा के शासन काल में पिछले 10 सालों में बर्बाद कर दिया गया।
नतीजा यह है कि पिछले 2-3 सालों से HEC के कर्मी (HEC personnel) मरणासन्न स्थिति में हैं। HEC के उद्धार के अलावा झारखंड का जो केंद्र के पास 36 लाख करोड़ बकाया है, उसे भी वे दिलाएं। आदिवासी, मूलवासियों के लिए जो राज्य सरकार की योजनाएं हैं, उसे पूरा करने में भी मदद करें।