रांची : जेल में बंद सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो (Amit Mahato) गुरुवार को 136 दिनों के बाद बाहर निकलेंगे। बुधवार को बंध पत्र भरने में देरी के कारण रिलीज ऑर्डर जेल तक नहीं पहुंच पाया। बंध पत्र को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। गुरुवार को दिन के 11 बजे के बाद जेल से बाहर आ सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जमानत की सुविधा प्रदान की थी। मंगलवार को आदेश की कॉपी संबंधित कोर्ट पहुंचा और बुधवार को 25-25 हजार रुपए के दो निजी मुचलके को भरा गया।
दो साल की सजा को एक साल में बदल दिया
वह सोनाहातू अंचल के तत्कालीन CO आलोक कुमार (CO Alok Kumar) के साथ मारपीट मामले में सजायाफ्ता हैं। हाईकोर्ट ने निचली अदालत से मिली दो साल की सजा को एक साल में बदल दिया था।
इसके बाद कोर्ट के आदेश पर 27 जून को संबंधित कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से जेल भेज दिया गया था। हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी।