पलामू : पांकी थाना क्षेत्र के डंडारकला में MK College के समीप डंडार कला गांव निवासी सत्येंद्र महतो उर्फ गुड्डू की गोली मार कर हत्या (Murder) दी गई। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है।
गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को खेत में पड़े देखा। शव के समीप से ताश के पत्ते एवं उसका मोबाइल भी पाया गया।
ग्रामीणों ने बुधवार की देर शाम गोली चलने की आवाज सुनी थी। सूचना मिलने पर पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह और लेस्लीगंज SDPO आलोक कुमार (Alok Kumar) टूटी मौके पर पहुंचे। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भेज दिया गया है।
दो साल पहले आया था छूटकर सत्येंद्र महतो
घटना की जानकारी मिलने पर पांकी के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं घटना का कारण स्पष्ट करने की मांग की है।
बताया जाता है कि सत्येंद्र महतो उर्फ गुड्डू आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था। दो साल पहले हत्या के मामले (Murder Cases) में जेल से छूटकर बाहर आया था। युवक को सिर और पीठ में गोली मारी गई है। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।